इस दिन आयेगी किस्त, लाडली बहना योजना की जानकारी दी गई है ladli-behna-yojna-2024-pahli-kist

लाडली बहन योजना के द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचा जा रहा है इसके द्वारा महिलाएं हर माह एक उचित राशि प्राप्त कर रही है । लाडली बहन योजना मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को अपने जन्मदिन की मौके पर शुरू कि गई थी। ladli-behna-yojna-2024-pahli-kist, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान नए योजना की शुरुआत करते हुए बताया था कि वह महिलाओं को प्रतिमा है ₹1000 से शुरुआत करते हुए धीरे-धीरे बढ़ते हुए 3000 रुपए तक करेंगे ।

ladli-behna-yojna-2024-pahli-kist
ladli-behna-yojna-2024-pahli-kist

और पढ़े ladli-behna-yojna-update-2024: लाडली बहन योजना 2024 का आ गया नया अपडेट, इन महिलाओं को मिलेंगे पैसे

पहले माह में उन्हें ₹1000 से शुरुआत कराई जाएगी फिर बाद में 250 रुपए बढ़ाते बढ़ाते हम अपनी बहनों को ₹3000 की राशि प्रदान करेंगे ताकि वह अपने परिवार की आर्थिक सहायता कर सके जिससे कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेग 

योजना का अपडेट

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का उद्घाटन किया था लेकिन एमपी के नए सीएम डॉक्टर मोहन यादव के बनने के बाद चर्चाएं चल रही थी कि लाडली बहन आगे चलकर बंद हो सकती है क्योंकि जिस व्यक्ति ने यह योजना शुरू की थी वह अब सीएम पद से इस्तीफा देकर हट गया है उसकी जगह नए सीएम आए हैं । नए कम होने की वजह से यह योजना बंद कर सकती है सरकार लेकिन डॉक्टर मोहन यादव ने खुद ही बयान देकर कहा था कि वह किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे क्योंकि उनके पास पर्याप्त मात्रा में धन है जिस वजह से सरकार किसी योजना को बंद करने के मूड में नहीं है । ladli-behna-yojna-2024-pahli-kist

यह योजना अभी बंद नहीं होगी लेकिन अगर आगे एक किसी कारण बस रोकने पड़ेगी तो हम सबको सूचित कर देंगे । मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व सीएम चौहान द्वारा चलाई गई योजना का हमेशा सम्मान करते रहेंगे और उनकी योजना को हम बंद करने का विचार भी नहीं लेंगे ताकि हमारे लोगों को किसी भी परिस्थिति में से गुजरने में मदद मिलती रहे । ladli-behna-yojna-2024-pahli-kist

कब तक मिलेगी

एमपी की योजना के द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए जो योजना की शुरुआत हुई है। उससे महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद भी इस योजना को चालू रखने का ऐलान कर दिया था । इस योजना के साथ कुछ अपडेट करेंगे ताकि जो महिलाएं अपात्र हैं उन्हें इस योजना लिए बर्खास्त किया जायेगा जिससे हमारी जो महिलाएं वास्तविकता में इस योजना की हकदार हैं उन्हें ही इस योजना में शामिल रखा जाएगा। ladli-behna-yojna-2024-pahli-kist

डॉ मोहन सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उनके द्वारा 10 जनवरी को सिंगल क्लिक के माध्यम से इस योजना की सभी महिलाएं के खाते में 1250 रुपए 10 जनवरी को आ जायेंगे । ladli-behna-yojna-2024-pahli-kist

इनको लाभ नहीं मिलेगा

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में से एक योजना लाडली बहना योजना का लाभ बहुत सी महिलाओं ने लिया हैं । लेकिन कुछ महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा । यदि इन महिलाओं को इस योजना का लाभ चाहिए तो उन्हे कुछ काम करने होंगे जिसके द्वारा उन्हें लाभ मिल सकेगा। ladli-behna-yojna-2024-pahli-kist

  • अपने बचत खाते के द्वारा लेन देन करते रहें ताकि वह होल्ड न हो गया हो । यदि होल्ड है तो खुलवा ले
  • आपकी ई केवाईसी होना चाहिए
  • समग्र आईडी से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
  • आधारकार्ड अपडेट होना चाहिए
  • बैंक डीवीडी होना चाहिए
  • महिला की शादी होनी चाहिए
  • 21 वर्ष से अधिक की उम्र होना चाहिए तथा 60 वर्ष से कम होना चाहिए
  • दूसरी योजनाओं का लाभ न ले रहीं जैसे- विधवा पेंशन योजना, वृद्ध पेंशन योजना, और अन्य योजनाओं का

यह सभी शर्तें यदि आप मानते हैं तो आप इस योजना का लाभ मिलेगा नहीं तो आप को इस योजना से वंचित किया जाएगा । जिसके आप खुद जिम्मेदार होंगे।

ladli-behna-yojna-2024-pahli-kist
सारांश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह यादव ने बताया की वह हर पात्र महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ देंगे जो की वह 10 जनवरी को अपने द्वारा महिलाओं को पहली किस्त प्रदान करेंगे । इस योजना से जुड़ी सभी महिलाएं आने वाले समय में इस योजना का लाभ ले सकेंगी । किसी को भी इस योजना से पहली किस्त मैं बाहर नहीं किया जायेगा । आने वाले समय में इसका अपडेट हो सकता है जिसके द्वारा अपात्र महिलाएं बाहर हो सकती हैं इस योजना से ladli-behna-yojna-2024-pahli-kist 

Leave a Comment