Ladli-behna-yojna-ki-kist : लाडली बहन योजना के पैसे आ चुके हैं मोहन यादव ने भेज दिए इतने रुपए देखें

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में एक अहम योगदान रहा है लाडली बहना योजना का सरकार द्वारा लाडली बहिनाओं के खाते में हर माह 1000 रुपए से डाले जाते थे लेकिन अब सरकार द्वारा लाडली बहिनाओं के खाते में राशि बढ़ाकर 1250 रुपए डालने लगी है वहीं अब महिलाएं पहले से ज्यादा राशि प्रकार अच्छा अनुभव कर रही है सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि अब राशि का भुगतान बहुत जल्दी किया जाएगा जिसके तहत 10 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए डाल दिया गया है ।Ladli-behna-yojna-ki-kist

Ladli behna yojna update
Ladli-behna-yojna-ki-kist

और पढ़े प्रधान मंत्री किसान सम्मन निधि की 16वी किस्त इस दिन आएगी pm-kisan-samman-nidhi-kist-2024

 सीएम मोहन यादव के द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनाओं के खातों में 1250 1250 रुपए भेजे गए हैं । सीएम मोहन यादव के द्वारा लाडली बहनों के खातों में जो राशि ट्रांसफर की गई है उनके द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि आगे भी यह योजना जारी रहेगी। 

मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहन योजना शुरू की गई थी लेकिन कम मोहन यादव के बनते ही विपक्ष ने इसे यह कहते हुए निशान सदा था कि यह योजना बंद हो रही है जिसके तहत देश में इस पर बहस शुरू हो गई थी कि यह योजना बंद क्यों हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सदन में यह घोषणा की थी कि लाडली बहन योजना या इसके अंतर्गत कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी क्योंकि सरकार के पास पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है जिससे यह सभी योजनाएं जारी रहेगी यदि कोई झूठी अफवाह फैलाई की यह योजना बंद हो रही है तो आप बिल्कुल भी भरोसा ना करें क्योंकि यह योजना चालू थी और चालू रहेगीLadli-behna-yojna-ki-kist

मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा अपनी लाडली बहनों को भरोसा दिलाने के लिए 10 जनवरी को सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है । मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा प्रदेश के 1.29 करोड़ खातों के लाभार्थियों को राशि ट्रांसफर की गई है ।Ladli-behna-yojna-ki-kist

मोहन यादव के द्वारा राशि ट्रांसफर करते ही कांग्रेस के ऊपर निशाना साधा गया उन्होंने बोला कि हम पैसे देते हैं तो विरोधियों के पेट में जलन क्यों होती है वह भी तो पैसे दे सकते हैं । वह हर वक्त सवाल करते रहते हैं कि अब पैसे नहीं मिलेंगे योजना बंद हो रही है लेकिन हम तो पहले भी दे रहे थे और अब भी देंगे । मुख्यमंत्री के द्वारा लाडली बहनाओं को इस मौके पर गिफ्ट भी दिया गया है उनके द्वारा तरह-तरह के गिफ्ट बांटे गए जो उसे सम्मेलन में शामिल था । Ladli-behna-yojna-ki-kist

कम मोहन यादव के द्वारा 1576 करोड़ रुपए लाडली बहनों के खातों में भेजे गए जो की सिंगल क्लर्क के माध्यम से थे मोहन यादव ने आगे अन्य कोई योजना ना बंद होगी और चलती ही रहेगी इस प्रकार की भाषण से विरोधियों का मुंह तोड़ जवाब दिया उन्होंने कहा कि हमारी सरकार योजना के प्रति हर संभव प्रयास करेगी हम चाहेंगे कि गरीबों का विकास हो जिससे कि हमारे प्रदेश की हर कमी को पूरा किया जा सके जिससे इस प्रदेश का उद्धार हो ।Ladli-behna-yojna-ki-kist

Leave a Comment