Xiaomi का उप ब्रांड पोको , अपना नया फोन लॉन्च कर रहा है जिसकी घोषणा हो चुकी है। पॉको ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी है की वह अपने नए फोन को 22 दिसंबर को लॉन्च कर रहा है। इस स्मार्टफोन की डिजाइन और इसका पोस्टर सामने आया है। फोन में ट्रिपल बैक कैमरा का सेटअप मिलेगा । फ्रंट मैं वाटर डॉप-स्टाइल डिस्प्ले दिखाया गया है जो अधिक सुंदर हो सकता है।
पाेको ने जानकारी देते हुए कहा है कि वह अपने नए फोन को बहुत दिनो से लॉन्च करने की सोच रहा था लेकिन वह हर बार किसी वजह से रुक गया poco-m6-5g
फोन की जानकारी
पॉको को जानकारी के मुताबिक बाजार में पेश किया गया है । इस स्मार्टफोन मैं आपको 50MP का प्राइमरी सेंसर सहित AI पावर्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेक्शन रियर कैमरा दिया गया है । यह फोन poco एम5 का वर्जन हैं जो पिछले साल लॉन्च हुआ था । अनुमान यह लगाया जा रहा है की इसमें redmi 13C 5G का ही दूसरा वर्जन हो सकता है जो इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने लॉन्च किया था जिसकी कीमत 9,999 रुपए रखी गई थी । इस फोन मैं 4Gb Ram+128gb का स्टोरेज मिलता है । Redmi 13C 5G में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता हैं । 6.74 इंच की डिस्प्ले lcd दी गई थी । यह फोन मीडिया टेक के डाईमेसन 6100+Soc के द्वारा संचालित है। इसमें 8 gb तक ram और 256 तक स्टोरेज मिल जाता था। यह ड्यूल कैमरा सेटअप वाला फोन है । इसमें 50Mp का प्राइमरी कैमरा डेफ्थसेंसर के साथ दिया गया है । इसमें 5मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो बेहद बुरी फोटो देता है । इस फोन मैं 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो ज्यादा बैकअप नही दे सकती है ।
पाेको को कीमत
इस फोन की कीमत लोगो को चौंका सकती है । क्योंकि कम्पनी ने दावा किया है की इस फोन को सबसे कम प्राइस रेत पर लॉन्च किया जायेगा । साथ ही इस फोन मैं बे फीचर्स दिए जायेंगे जो आधुनिक युग में जरूरी होंगे । हालाकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक कीमत नही दर्शाई गई लेकिन एक्सपर्ट की माने तो इसको 15,000 से लेकर 20,000 तक को कीमत तक लॉन्च किया जा सकता है। पॉको की कंपनी के सबसे सस्ते मोबाइल होते है जो फीचर्स मैं आग लगाने का काम करते हैं poco-m6-5g।
For those who keep it real, We have #TheReal5GDisrupter landing on 22/12/23
Keep your eyes peeled👀#POCOIndia #POCO #POCOM65G pic.twitter.com/fh7jPj2Web— POCO India (@IndiaPOCO) December 19, 2023
और पढ़े : IQOO12
इस फोन की खास बात यह की इस फोन मैं इतने सारे फीचर्स काम रेत में मिल जाते है जो महंगे फोन में भी नहीं होते है हैं ।लेकिन क्या ये वर्क करेंगे ये नही कह सकते हैं poco-m6-5g
1 thought on “poco-m6-5g : भारत में 22 दिसंबर को होगा लॉन्च जाने खबर”