oneplus-12-launch-date: वनप्लस का फोन इस दिन होगा लॉन्च जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन पड़े खबर

वनप्लस स्मार्टफोंस इंडिया में अपने नए स्मार्टफोन के साथ सीरीज लॉन्च कर रहा है वनप्लस 12 oneplus-12-launch-date। स्मार्टफोन वनप्लस 12 23 जनवरी 2024 को लॉन्च हो रहा है इसकी इंडियन मार्केट में कीमत । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरबड्स 3 की ₹8000 से शुरू आती कीमत हो सकती है। आगे चलकर आ कीमत बढ़ भी सकती है । कुछ बदलाव भी हो सकते हैं । वनप्लस 12 स्मार्टफोन के साथ वनप्लस इयरबड्स 3 बी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होंगे । वनप्लस स्माटफोन दो वेरिएंट में लॉन्च होगा । स्मार्टफोन 12 जीबी राम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आईफोन 64,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च होगा अगला फोन 16GB रेंम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपए होगी।

oneplus-12-launch-date

वनप्लस फोन

टेक बाजार में यूं तो कई फोंस लॉन्च होते रहते हैं पर यूजर्स को कुछ फोन में ही उनकी दिलचस्पी रहती है वनप्लस वर्ल्ड का सबसे ज्यादा उसे किया जाने वाला फोन है इसको लोग काफी पसंद करते हैं और इसकी सीरीज को लोग उसे करते हैं । वनप्लस इंडिया में अपना सीरीज का फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम वनप्लस 12 होगा अप फोन वनप्लस 11 की बेस मॉडल पर आधारित है । मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक इस फोन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं बाकी सब वनप्लस 11 के मॉडल पर हो सकता है ।oneplus-12-launch-date

यह फोन 23 जनवरी को लॉन्च हो रहा है वनप्लस अपनी सीरीज 12 का अनावरण 23 जनवरी को करेगा । सोशल मीडिया पर इस फोन की कुछ तस्वीरें और बिक्री की तारीख लिख कर दी गई है oneplus-12-launch-date सबसे महत्वपूर्ण लॉन्च इवेंट हो सकता है वनप्लस का । स्मार्टफोन बाकी पुराने फोनों की तुलना में अधिक कीमत पर लॉन्च हो रहा है। इसके फीचर्स और कीमत आप नीचे देख सकते हैं । लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस फोन को 30 जनवरी तक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया जाएगा । लेकिन मार्केट में अप फोन 10 फरवरी तक ही आ पाएगा । oneplus-12-launch-date

और पढ़े best gaming tv for 2024-smart tv

फोन के फीचर्स

  • डिस्प्ले स्मार्टफोन में 6.82 इंच की  QHD+2k OLED Tlpo की डिस्प्ले दी गई है । फोन में 120 हार्टज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 4,500 नाइट्स पीक ब्राइटनेस भी है।
  • प्रोसेसर स्मार्टफोन में बहुत अच्छा प्रोसेसर दिया गया है स्नैपड्रैगन 8  जेन 3 चिपसेट है।
  • बैटरी स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप बहुत अच्छा दिया गया है 5400 mAh बैटरी बैकअप मिलेगा । यह फोन वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा और साथ में इस फोन को 100 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ बायर्ड से भी चार्ज हो सकेगा
  • कैमरा स्मार्टफोन मैं OIS के साथ 50Mp sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा दिया गया है । 48Mp sony imax-581 ultra wide angle lens दिया है । इस फोन में कैमरा बहुत अच्छा मिलेगा । 64Mp OV64B 3X पेरिस्कोप लेंस दिया है । 32Mp sony Imax 615 का फ्रंट कैमरा मिलेगा ।
  • स्टोरेज और रैम वर्ल्ड वाइड वेरिएंट के लिए 16GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है। oneplus-12-launch-date

कीमत

वनप्लस 12 का बेस मॉडल वनप्लस 11 के आधार पर होगा । लिक जानकारी के अनुसार वनप्लस 12 के वेरिएंट 12/256 जीबी के स्मार्टफोन की कीमत 64,999 रुपए है । स्मार्टफोन के सेकंड वेरिएंट 16/512 GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपए होगी । स्मार्टफोन 23 जनवरी 2024 को इंडियन मार्केट में अपनी दस्तक देगा इसको लेकर यूजर्स कॉफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैंoneplus-12-launch-date

बात करें वनप्लस 11 की तो इसमें काफी कम प्राइस के साथ उसने अपने फोन लॉन्च किए थे । 8/128 GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपए थी । जिन लोगों को वनप्लस 12 का वजन चाहिए तो उन्हें 30 फरवरी तक इंतजार करना पड़ेगा । oneplus-12-launch-date

Leave a Comment

Exit mobile version