sukanya-samridhi-yojna
सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (ssy) की ब्याज दरों में वृद्धि की । सुकन्या समृद्धि योजना में तीन साल की योजना का पहली तिमाही (जनवरी मार्च) तक इसके व्याज दरों में वृद्धि की गई केंद्र सरकार ने बताया है की सुकन्या समृद्धि योजना मैं मामूली बढ़ोतरी की वहीं अन्य बैंक योजना से छेड़ छाड़ नही की गई । केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को बढ़ाकर 8.2 फीसद कर दिया वहीं तीन साल की टाइम डिपोजिट को बढ़ाकर 7.1 फीसद किया गया है । पहले सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 8 फीसद थी तो वहीं टाइम डिपोजिट की व्याज दर 7.1फीसद थी । पिछले तीन सालों से पब्लिक प्रोबिडेंट फंड में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
और पढ़े lakhpati-didi-yojna-kya-hai 2करोड़ महिलाओं को मिलेगा लखपति दीदी योजना का लाभ
क्या होगा इससे
इस योजना के द्वारा जिन लड़कियों के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते थे अब उनमें ब्याज अधिक मिलेगा । पहले इस योजना मैं 7.9 फीसद का व्याज मिलता था तो वही अब इस बदलाव के कारण इस योजना के तहत जो खाते हैं उन्हें बहुत तगड़ा रिटर्न मिलेगा । जो हमारी लाडली बेटी को भविष्य के लिय बहुत कुछ देगा । जिन कन्याओं का ssy के खाते हैं उन्हें ब्याज की दर में वृद्धि मिलेगी । हमारे प्रधान मंत्री ने इस योजना का ऐलान कर दिया है कि हमारी बेटियो को भी अच्छा रिटर्न मिले जिससे उनकी शादी में खर्च के लिए ज्यादा पैसा सरकार दे सके इसके द्वारा सरकारी योजनाएं बहुत की अधिक चलती है ।sukanya-samridhi-yojna
जनवरी मार्च 2024 के लिए व्याज दरें
- पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट के लिए व्याज 4 फीसदी किया गया है
- एक साल के लिए टाइम डिपोजिट की व्याज दरें 6.9 फीसद किया गया
- दो साल के लिए टाइम डिपोजिट की व्याज दरें 7.0 फीसद किया गया है
- तीन साल के लिए टाइम डिपोजिट की ब्याज दरें 7.1% की गई है
- पांच साल के लिए टाइम डिपोजिट की ब्याज दरें 7.5 % की गई हैं
- पांच साल के लिए RD स्कीम का व्याज6.7 % किया गया
- राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र का व्याज 7.7% किया गया है
- किसान विकास पत्र का ब्याज 7.5 परसेंट किया गया है
- सार्वजनिक भविष्य निधि का ब्याज 7.2% किया गया है
- सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें 8.2 प्रतिशत की गई है
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दरें 8.2 परसेंट की गई है
- मासिक आय खाता की ब्याज दरें 7.4 परसेंट की गई है
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है
सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य लागू की गई थी। यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गरीब परिवारों की बेटियों को अच्छी शिक्षा और शादी का खर्च पूरा करने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत कॉलेज की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए एक परिवार में केवल दो ही सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खोल सकते हैं न्यूनतम निवेश रुपए ढाई सौ से लेकर अधिकतम निवेश रुपया 1,50,000 प्रति वर्ष । इसकी अवधि 21 बरस है ।sukanya-samridhi-yojna
इस योजना के फायदे
इस योजना के द्वारा भारत में कहीं भी एक बैंक से दूसरे स्थान तक स्थांतरित किया जा सकता है। खाता बंद होने के बाद भी ब्याज का भुगतान नहीं किया गया है। इस योजना में जमा की गई राशि पूरे वर्ष के दौरान धारा 80c के अंतर्गत इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। बच्चों की 18 बरस पूर्ण करने के बाद राशि का 50% आई का निकास किया जा सकता है।sukanya-samridhi-yojna
जरूरी दस्तावेज
- जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चों के माता-पिता या अभिभावक की फोटो
- बच्चों की माता-पिता या अभिभावक का निवासी प्रमाण पत्र
- केवाईसी करने के लिए पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड या पहचान पत्र
- सुकन्या समृद्धि योजना का फार्म खाता खोलने के लिए
- अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट
इस योजना के अंतर्गत बेटियां को लाभ जरूर दिलाए ताकि वह उच्च शिक्षा के लिए और शादी के खर्च के लिए पैसों का इंटरेस्ट आता रहे।sukanya-samridhi-yojna